Thu. Sep 18th, 2025

चना डोंगरी में 7 मार्च से नव दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय भोले अखंड नवधा रामायण समिति के तत्वावधान में आगामी सात मार्च दिन गुरुवार से नव दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चनाडोंगरी के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सालिक राम यादव ने बताया कि सात मार्च गुरुवार को पहला दिन कलश जल यात्रा एवं कथा प्रारम्भ और सत्रह मार्च को हवन सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज व विसर्जन होगी।इस प्रकार यहां गांव के मां महामाया मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल बनाकर नव दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी की बहेगी भक्ति की धारा। यहां उक्त राम चरित मानस कार्यक्रम में ग्राम के अलावा अन्य ग्रामों के करीब सैकड़ों भजन मंडलियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसको सफल बनाने के लिए राजेन्द्र कुमार कौशिक, रमेश कुमार कौशिक,सेखू कौशिक, रमेश कुमार वस्त्रकार,भरत भोई,तितरा मानिकपुरी, माखन साहू, गुरुमुख दास मानिकपुरी, श्रवण वस्त्रकार, बंशी यादव, जगेश्वर पटेल, राजेश यादव, महादेव श्रीवास, ललित पाली, बोधराम यादव,होरी लाल यादव, दुर्गा यादव, भानु यादव, रामनारायण यादव, मुन्ना कैवर्त, कृपा राम यादव, बलराम पटेल, फगुआ पटेल, कुमार कैवर्त, कृष्ण कुमार यादव,मुसू कैवर्त,धरम दास मानिकपुरी, दीपक कौशिक, भूपेंद्र कौशिक, फुलवारी श्रीवास, चिंता राम यादव सहित अन्य ग्रामीण जन जुटे हुए हैं। उक्त कार्यक्रम में आचार्य पंडित शिवनारायण अवस्थी एवं संतोष तिवारी रहेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *