Fri. Sep 12th, 2025

चनाडोंगरी में लगातार बिजली कटौती, गर्मी फसल को हो रही भारी नुकसान

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी मे गर्मी फसल का धान लगवाई का‌र्य लगभग पूरी हो गई है । वहां के किसानों को अब गर्मी फसल की अच्छी पैदावार हो इसके लिए खेतों पर पर्याप्त पानी चाहिए जो इस समय लगातार बिजली कटौती के कारण तकरीबन छै सात घंटे तक बिजली बंद रहता है जिससे मोटर पंप सहीं ढंग से नहीं चल पा रहा है । इसके कारण वहां के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से गर्मी फसल अभी से बर्बाद होने के कगार पर है। चनाडोंगरी के किसानों ने इस संबंध में गनियारी बिजली आफिस में कई बार शिकायत कर चुके हैं किन्तु आज तक स्थिति ज्यों का त्यों है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *