Fri. Sep 12th, 2025

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने बढ़ाया सहयोग का हाथ



रायपुर | छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने बनाया सहयोग का हाथ | संगठन के मीडिया प्रभारी देवांश तिवारी ने बताया की एक परिवार में पिता हार्ट के मरिज है मां कैंसर से गुजर गई है तीन बच्चे है जिसमें से एक बेटा मानसिक शारीरिक अपंग है | ब्राह्मणपारा निवासी संजय सोनी जिसके परिवार में अभी एक माह पहले उनकी पत्नी के गुजरने के बाद परिस्थिति और भी विकट हो गई है | एक बच्चा करीब 22 वर्ष का है जो की पूर्णतः विकलांग है | उसकी संपूर्ण देखभाल के लिए मां की जगह पिता को समय देना पड़ता है जिसके कारण वह कोई फुल टाइम नौकरी करने में असमर्थ हो गए हैं दो बच्चे जो 11वीं और कॉलेज में है उनकी फीस और आवश्यक खर्च के लिए गौहर सुन संगठन के लोग उनके निवास पर गए और सहयोग की अपील अन्य अपने सहयोगियों से भी किया | परिणाम स्वरुप ₹15000 की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान किए | बच्चों को परीक्षा के लिए फीस जमा करना अति आवश्यक था अन्यथा परीक्षा से वंचित भी रह जाते यह सूचना जैसे ही संगठन के अध्यक्ष भारती किरण शर्मा को मिली तुरंत परिवार से मिलकर उनको त्वरित राहत देने की पहल पर बात कर स्वरोजगार हेतु ठेला मुहैया करवाने की मांग को पूरा करने और उनकी वर्तमान की जरूरत बच्चों की फीस भरने संगठन द्वारा राशि प्रदान किया गया | जिसमें विजयलक्ष्मी शर्मा प्रीति शुक्ला निशा तिवारी सुनीता मिश्रा रतन तिवारी अलका दीवान भारती शर्मा आजाद चौक, विभा तिवारी और उनके परिवार का विशेष सहयोग रहा |

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *