Thu. Sep 18th, 2025

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कल वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

बिलासपुर । चिकित्सा के क्षेत्र में वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा शहर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में 14 अप्रेल डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर वंदना हॉस्पिटल के तत्वावधान में शहर के मिशन हॉस्पिटल कैंपस में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत चौदह प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया गया । 
जिसमें खाली पेट में शुगर की जाँच (FBS),खाने के बाद शुगर की जाँच (PPBS) HbA1c (3 महीने की शुगर) की जाँच, थॉयराइड की जाँच (TSH), लिपिड प्रोफाइल की जाँच,• हृदय की जाँच (ECG),किडनी की जाँच (Micral Test),• लीवर की जाँच (SGPT),• फेफड़ो को सांस लेने की क्षमता (PFT टेस्ट),• डायबिटीक न्यूरोपैथी (पैर के नसों की जाँच),आँखों के पर्दे की जाँच (Retina Test),• हीमोग्लोबिन (HB (HB)• यूरिक एसिड की जाँच (Uric Acid)• विटामिन डी-3 की जाँच
कर आवश्यक  सलाह दिया गया।
इस प्रकार यहां पर शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । उक्त शिविर में तकरीबन ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य का परीक्षण करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।इस दौरान शिविर में वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर उईके (एमबीबीएस, एमडी, मेडिसिन) चन्द्र प्रकाश,सतेंद्र सिंह,शुशील कुमार, चंद्र शेखर, राजेश पांडेय,त्रिभुवन चंद्रा, राहुल साहू,शुभम यादव समेत वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं उपस्थित समस्त स्टाफ सहित टीम ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *