Wed. Sep 17th, 2025

चनाडोंगरी के घोंघानदी डेम व नहर में रैलिंग नहीं, दुर्घटना की आसंका

बिलासपुर। चनाडोंगरी के घोंघानदी नदी डेम पर और नहर किनारे में रैलिंग नहीं होने के कारण यहां पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है जिससे उस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों के मन में एक भय सा बना रहता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किन्तु आज तक ज्यों का त्यों है।
          तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंड्री से गनियारी पहुंच मार्ग पर ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में नदियापारा मोहल्ले पर घोंघानदी डेम बना हुआ है और वही पर नहर का भी निर्माण किया गया है जिसमें वहां रैलिंग नहीं लगाया गया है जिसके कारण यहां पर अनेकों बार दुर्घटना भी हो चुकी है । बताया जाता है कि घोंघानदी डेम के पास एक बड़ी नहर भी है।उस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को दूर से दिखाई नहीं पड़ता है जिसके चलते मोटर साइकल आदि वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहां के सरपंच एवं पंचों सहित ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी आज तक नहर और घोंघानदी डेम पर रैलिंग नहीं लगाया गया है। अगर स्थिति यही रहा तो जरूर कोई न कोई दिन यहां और बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *