Thu. Sep 18th, 2025

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर जगह जगह भव्य आयोजन

 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है | इस अवसर पर न्यायधानी बिलासपुर सहित विभिन्न स्थानों पर विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं | इसी कड़ी में न्यायधानी बिलासपुर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है | शोभायात्रा के समापन के पश्चात श्री राम मंदिर में एक भव्य महाआरती का भी आयोजन किया गया है |

इसी कड़ी में मोपका विवेकानंद नगर फेस 2 मे सुबह से भजन कीर्तन फिर श्री राम जी की आरती पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है समिति के सदस्य मनोहर साहू ने बताया की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है |उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने हम सबको यह मौका दिया है कि हम उनकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपरिवार सहभागी बनकर खुद को भाग्यशाली बनाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *