Fri. Sep 12th, 2025

हार भी जाओं तो गम न करों खेलों फिर से मगर हौसला कम न करों – सत्यम ताम्रकार

तखतपुर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुवाकापा में रात्रिकालीन कबडी टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसका समापन बुधवार को मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जुगल किशोर कौशिक‌ एवं तखतपुर विधानसभा के एनएस‌यूआई अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।‌ इस अवसर पर
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम ग्राम नन्ही बजरंगी बछली 11001 रुपए विधायक तखतपुर धर्मजीत सिंह व ट्राफी गोपाल सिंह नेताम प्रदान की गई वही दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छिरहकापा टीम को 7001 रुपए शोभित यादव सरपंच ग्राम साल्हेकापा द्वारा तथा ट्राफी स्वर्गीय विष्णु प्रसाद निषाद मुन्नू लाल निषाद और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम ग्राम पेंड्री खुर्द पंडरिया 5001 रुपए प्रमोद सिंह छतरी प्रबंधक देवतरा के द्वारा व ट्रॉफी फेकन लाल कौशिक राजेश कौशिक प्रदान किये चौथा स्थान प्राप्त करने वाले मौहा कापा 3101रुपये प्रदीप ताम्रकार प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल व अध्यक्ष एनएसयूआई विधानसभा तखतपुर के द्वारा व ट्रॉफी राधाबाई साहू पंच वार्ड क्रमांक 8 व प्रदान की गई. । इस अवसर पर सत्यम ताम्रकार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “हार भी जाओ तो गम न करो , खेलों फिर से, मगर हौसला कम न करो” खेल में हारने वालों का भी अपना अलग पहचान होता है, यह कबडी का खेल बहुत ही तेज, गतिमान, खेल कला से परिपूर्ण एवं अत्‍याधिक रोमांचक मैच रहता है। खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मन और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है।
सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी भाइयों का हृदय से शुभकामनाएं प्रदान किया, और इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष जुगल किशोर कौशिक एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार , शोभित राम यादव प्रमोद सिंह छतरी रामकिशोर रजक अशोक साहू रामलाल कौशिक रामशरण रजक रामसहाय रजक रोहित यादव रामरतन कौशिक मोती नेता मिथिलेश मरकाम डॉक्टर पुष्पकर साहू विनय पांडे विधानसभा महासचिव दीपक लहरे राजेश कौशिक प्रांजल ठाकुर मनोज रजक तुषार कौशिक मोतीराम रजक विष्णु प्रसाद कौशिक व पूरे मौहाकापा ग्रामवासी इस आयोजन में सहयोगी के रुप मे महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *